1 Feb 2023
Source - Instagram
'भिखारी समझ पैसे फेंकते थे..गाने से रोका', 3 फुट के अब्दू रोजिक ने बयां किया दर्द
अब्दू की आपबीती
बिग बॉस सीजन 16 से 3 फुट के अब्दू का सफर शुरू हुआ, जिसने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया.
अब्दू रोजिक करोड़ों की मिलकियत के मालिक है, वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. यहां तक कि सलमान खान भी उनके फैन हैं.
लेकिन अब्दू को ये आलीशान जिंदगी खैरात में नहीं मिली है, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, दिन रात लोगों के ताने सुने हैं.
Heading 3
अब्दू पहले मार्केट में और सड़कों पर गाया करते थे, लेकिन उनकी छोटी हाइट की वजह से लोग उन्हें भिखारी समझ खरी-खोटी सुना दिया करते थे.
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अब्दू ने बताया कि कई लोग उन पर पैसें फेंकते, तो कई लोग उन्हें वहां से भागने के लिए कहते.
बाजार में हर दिन लोगों ने उन्हें बहुत परेशान किया. अब्दू को गाने से मना किया जाता.
अब्दू कभी स्कूल नहीं जा पाए, इसमें भी उनकी छोटी हाइट ने अड़चन डाली. बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे, उन्हें हमेशा अकेला महसूस कराया जाता.
वहीं उनके गांव में जबरदस्त बर्फबारी होती थी, वो बाहर निकलते तो गर्दन तक बर्फ में ढक जाते. उनकी जान पर बन आती थी.
लेकिन अब्दू ने हार नहीं मानी, उनका कद भले ही छोटा रह गया, लेकिन नाम में वो सबसे आगे निकल गए.