क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी का बना 'साला', कौन है ये एक्टर, जिसकी SRK ने भी की तारीफ

18 July 2025

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' एक बार फिर फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हुई. शो के नए सीजन को भी लोगों ने पुराने सीजन की तरह काफी पसंद किया. 

कौन हैं आत्म प्रकाश मिश्रा?

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

पंकज त्रिपाठी के किरदार माधव मिश्रा को फैंस का प्यार मिला ही. मगर साथ में उनके जोड़ीदार बने एक्टर आत्म प्रकाश मिश्रा की भी तारीफ हुई जिन्होंने एक्टर के 'साले दीप' का रोल प्ले किया था. 

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

आत्म प्रकाश मिश्रा की जर्नी भी शो में बहुत कमाल रही. उनका कॉमिक अवतार सभी के दिलों को छू गया. मगर उन्होंने इस सीरीज में आने के लिए क्या-क्या किया, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होगी.

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

आत्म प्रकाश यूपी के बहराइच शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम थिएटर ग्रुप के जरिए रखा था. उन्होंने मुंबई आकर थिएटर ग्रुप में हिस्सा लिया जहां से उनका करियर बदला.

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

आत्म प्रकाश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उनका पहला ब्रेक नेटफ्लिक्स की क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'जमतारा' से मिला. उन्हें इसके बाद काफी सीरियल्स में छोटे रोल्स करने का मौका मिला. 

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

एक्टर के काम को इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार जैसे शाहरुख खान ने भी सराहा जब वो उनके साथ एक ऐड में काम कर रहे थे. आत्म प्रकाश ने एक इंटरव्यू में भी शाहरुख संग अपनी मुलाकात का जिक्र किया था.

Photo: Youtube @Aatm Prakash

आत्म प्रकाश एक्टिंग के साथ-साथ सिंगर भी हैं. उनका मुंबई में अपना एक म्यूजिक बैंड है. उन्होंने कई ऐड्स में अपनी आवाज में गाने गाए हैं. वहीं राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' में भी उनकी आवाज में गाना शामिल है.

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa

बात करें आत्म प्रकाश के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो एक फिल्म में भी नजर आएंगे जो जल्द रिलीज होगी. इसके अलावा उन्होंने बतौर लीड एक सीरीज में भी काम किया है जो एक साल के अंदर रिलीज होगी.

Photo: Instagram @aatmprakashmishraa