आमिर को दिनभर Kiss करने वाली एक्ट्रेस का बदला लुक, शोबिज से दूर, कहां बिजी हैं? 

25 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस नवनीत निशान सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में आमिर खान को लेकर मजेदार खुलासा किया. जिसके बाद से हर कोई एक्ट्रेस को रिकॉल कर रहा है.

बदल गईं नवनीत निशान

नवनीत ने बताया था कैसे फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' की शूटिंग के दौरान आमिर ने उनके साथ प्रैंक किया था. नवनीत ने ये मजेदार किस्सा बताया था.

एक सीन के दौरान नवनीत ने पूरा दिन आमिर को गाल पर किस किया था. ये किस 7-8 बार हुई थी. मगर डायरेक्टर ने इन शॉट्स को मूवी में नहीं रखा था.

ये तो रही नवनीत के किस्से की बात, लेकिन आप जानते हैं आज एक्ट्रेस कहां हैं और क्या करती हैं? चलिए बताते हैं.

नवनीत को फेम मिला सीरियल तारा से. तारा के रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया. एक्ट्रेस ने कसौटी जिंदगी की, चाणक्य, दास्तान, अंदाज, शास्त्री सिस्टर्स, हिटलर दीदी जैसे शोज किए.

उन्होंने मूवी हद कर दी आपने, दिलवाले, राजा हिंदुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, मेला, माई नेम इज खान में काम किया. उनका पिछला प्रोजेक्ट 2019 में आया था.

वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में नवनीत ने काम किया था. इसके बाद से एक्ट्रेस ने शोबिज से दूरी बना रखी है. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं.

चर्चा है एक्ट्रेस तलाकशुदा हैं. 2018 में वो मीटू कैंपेन के वक्त चर्चा में आई थीं. नवनीत ने आलोकनाथ पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.

हिंदी के अलावा नवनीत ने पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. फैमिली और दोस्तों संग हैंगआउट करना उन्हें पसंद है.

नवनीत अब पहले से काफी बदल गई हैं. लेकिन आज भी वो क्लासी दिखती हैं. नवनीत लाइफ को फुलऑन एंजॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस विदेश में अपना ज्यादा समय बिताती हैं. वो ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं. इंस्टा पर अपने डिजाइंस शेयर करती रहती हैं.