1 MAY 2024
Credit: Instagram
पंजाब की फेमस एक्ट्रेस निर्मल ऋषि को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
वो 80 साल की हो चुकी हैं, लेकिन शादी नहीं की, एक्ट्रेस अकेले ही अपनी जिंदगी को बिंदास तरीके से जी रही हैं.
नीरू बाजवा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताई थी. निर्मल ने कहा था कि ये फैसला उनका खुद का था.
निर्मल इस बात से बहुत आहत थीं कि लड़कियों सब इधर उधर भेजते रहते हैं. उनका खुद का कोई घर नहीं माना जाता. भाई-भाभी से झगड़ा हो तो वो निकाल दें. पति से हो तो वो निकाल देंगे.
निर्मल बोलीं- मैं आज भी रो पड़ती हूं जब लड़कियों के लिए कहा जाता है ये इसका घर नहीं है. उसने पराए घर जाना है. जहां जाना वहां भी इज्जत नहीं मिलती.
फिर शादी के बाद जो कुछ भी उस लड़की के साथ होता है कोई ध्यान नहीं देता. आजकल तो फिर भी कई नियम हैं. तब नहीं होते थे.
वो लड़की शादी के बाद किसी से कुछ कह नहीं सकती. चाहे मां-बाप, भाई-बहन ही क्यों ना हो. सब कुछ अपने मन में रखना पड़ता है. कोई साथ नहीं देता.
मैंने सोच लिया था मैं अपने पेरेंट्स का घर नहीं छोड़ूंगी. लेकिन फिर मेरे भाई-भाभी को बुरा लगने लग गया. मैंने तय कर लिया कि मैं अकेले रहूंगी. कोई कितना प्यार कर ले, कितना ही मना ले नहीं करूंगी शादी.
निर्मल ऋषि शुरुआत में टीचर हुआ करती थीं. उन्होंने 40 की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने लॉन्ग दा लश्कारा, लव पंजाब, लाहौरिये और आमिर खान की फिल्म दंगल जैसी कई फिल्में की हैं.