'ओए हम खोते हैं क्या...', अगर आपको जब वी मेट फिल्म से करीना यानी गीत की बातें याद हैं, तो उनके चाचा का भी ये डायलॉग याद होगा ही.
आतंकवादी बने पवन
पवन मल्होत्रा कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
एक्टर 72 हूरें फिल्म में एक सुसाइड बॉम्बर का रोल निभाते दिखेंगे, जिसका ब्रेनवॉश कर आतंक के रास्ते पर भेज दिया गया है.
ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब पवन ने किसी विवादित टॉपिक को चुना हो.
इससे पहले भी एक्टर की 'ग्रहण', 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों को लेकर विरोध हो चुका है. लेकिन पवन कभी पीछे नहीं हटे, उन्हें ऐसे ही स्ट्रॉन्ग किरदारों के लिए जाना जाता है.
पवन ने ग्रहण वेब सीरीज में सिख का किरदार निभाया था, जो 1984 के दंगों को भड़काने का जिम्मेदार था. इस पर काफी बवाल हुआ था. इसे धर्म विरोधी माना गया था.
वहीं ब्लैक फ्राइडे 1993 मुंबई बम धमाकों पर आधारित कहानी थी. इसमें पवन ने टाइगर मेमन का रोल निभाया था. इस फिल्म को बैन कर दिया गया था.
पवन ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ड्रेसमैन से की थी. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर उन्होंने बताया था कि वो झाड़ू लगाने का काम तक कर चुके हैं.
पवन ने अपने करियर की शुरुआत 'नुक्कड़' सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'सर्कस' में काम किया. अब तक एक्टर 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.