4 साल में टूटी पहली शादी, फिर 3 साल छोटे हीरो संग बसाया घर, कौन है ये 'टीवी की वैम्प'?

29 Dec 2023

Credit: Ashwini Kalsekar

53 साल की अश्विनी कलसेकर टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. टीवी पर अश्विनी अपनी निगेटिव इमेज को लेकर जानी जाती हैं. 

कौन है टीवी की ये वैम्प?

कई शोज में उन्होंने वैम्प बनकर लोगों के छक्के छुड़ाए हैं. फेमस टीवी सीरियल जोधा अकबर में भी उन्हें महामंगा के निगेटिव रोल में काफी पसंद किया गया था. 

अश्विनी कलसेकर अब जल्द ही कटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो खास रोल में दिखेंगी. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने एक्टिंग करियर के अलावा अश्विनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. 

53 साल की अश्विनी दो बार शादी रचा चुकी हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी सिर्फ 4 साल ही चली थी.

अश्विनी ने पहली शादी साल 1998 में एक्टर नितीश पांडे से की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद ही 2002 में उनका तलाक हो गया था.

पहले पति से तलाक के बाद अश्विनी की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी. उनका दिल अपने से 3 साल छोटे एक्टर मुरली शर्मा पर आया. 

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात 'अपहरण' के सेट पर हुई थी. दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. 

डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नाम दिया. एक्ट्रेस की दूसरी शादी को 14 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कोई बेबी नहीं है. 

'मेरी क्रिसमस' फिल्म की बात करें तो ये 12 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. अश्विनी कलसेकर भी अहम रोल में दिखेंगी. अब देखते हैं फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलेगा.