कौन है 'रामायणम्' का भरत? मिल चुका नेशनल अवॉर्ड, पिता संग कर रहा तगड़ा बिजनेस

25 July 2025

photo: Instagram/@Adinathkothare

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायणम्' की इस समय हर जगह चर्चा है. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी.

जानिए कौन हैं आदिनाथ कोठारे

Photo: YT/World Of Ramayana

नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

Photo: Social Media Viral

ये तो सभी को पता चल गया है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर राम और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे. अब इस बात का भी खुलासा हो गया कि भरत का किरदार कौन निभाएगा.

Photo: YT/World Of Ramayana

इस अहम रोल के लिए ना कोई बॉलीवुड से चुना गया, ना ही साउथ बल्कि मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता आदिनाथ कोठारे को चुना गया है.

photo: Instagram/@Adinathkothare

आदिनाथ ने भी खुद पुष्टि कर दी है कि वो फिल्म 'रामायणम्' में भरत का किरदार निभा रहे हैं. अगर आप उनके बारे में नहीं जानते तो जानिए...

photo: Instagram/@Adinathkothare

बता दें कि आदिनाथ कोठारे फिल्म बैकग्राउंड से ही आते हैं. उनके पिता महेश कोठारे हैं. जो एक दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर हैं. आदिनाथ अपने पिता के साथ 'कोठारे विजन' नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी हैं.

photo: Instagram/@Adinathkothare

आदिनाथ ने महज 10 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पिता की फिल्म 'माझा चकुला' से कदम रख लिया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने 'वेद लवी जीवा' से बतौर लीड एक्‍टर डेब्‍यू किया.

photo: Instagram/@Adinathkothare

आदिनाथ कोठारे मराठी फिल्मों और टीवी शो में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि उन्होंने कपिल देव की बायोपिक '83' में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म में दिलीप वेंगसकर का रोल प्ले किया था.

photo: Instagram/@Adinathkothare

इसके अलावा आदिनाथ ने कई वेब फिल्मों में भी काम किया हैं. जिसमें 'क्रिमिनल जस्‍ट‍िस',  'सिटी ऑफ ड्रीम्‍स', 'क्राइम बीट' और 'द रॉयल्‍स' जैसी वेब सीरीज शामिल हैं.

photo: Instagram/@Adinathkothare

वहीं आदिनाथ कोठारे नेशनल ऑवर्ड विनर एक्टर हैं. उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पाणी' के लिए उन्हें 'बेस्‍ट फिल्‍म' का नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड मिला है.

photo: Instagram/@Adinathkothare

आदिनाथ कोठारे की साल 2011 में उर्मिला कनेटकर से शादी हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीज़ा कोठारे है.

photo: Instagram/@Adinathkothare