फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी. शाहरुख और उनकी लेडी गैंग की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म की एक एक्ट्रेस ऐसी है, जिसके साथ बॉलीवुड के बादशाह ने फिर से काम करने की इच्छा जताई है.
कौन हैं रिद्धि डोगरा?
यहां बात हो रही है रिद्धि डोगरा की. जवान में 38 साल की एक्ट्रेस ने किंग खान की मां का रोल किया है. उन्हें इस रोल में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
रिद्धि के काम से शाहरुख इंप्रेस्ड हैं. इसलिए एक्टर ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है. उनका कहना है अगली फिल्म में वो दोनों रियल ऐज के हिसाब से किरदार प्ले करेंगे.
रिद्धि के टैलेंट से टीवी ऑडियंस वाकिफ है. एक्ट्रेस ने एक दौर में टीवी शोज की दुनिया में धमाल मचाया था. वो कई बड़े हिट शोज का हिस्सा रही हैं.
इनमें मर्यादा- लेकिन कब तक?, वो अपना सा, दीया और बाती हम, मात पिता के चरणों में स्वर्ग, सावित्री, रिश्ता डॉट कॉम, हिंदी है हम सीरियल शामिल हैं.
रिद्धि ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 6, नच बलिए 6 में भी पार्टिसिपेट किया था. वेब शो असुर, द मैरिड वुमन, बदतमीज दिल में भी एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
2023 रिद्धि के फिल्मी करियर के नाम होने वाला है. उनकी पहली मूवी लकड़बग्घा ने खास कमाल नहीं किया था. अब जवान से काफी उम्मीदें हैं. इसके बाद वो टाइगर 3 में दिखेंगी.
रिद्धि का करियर बुलंदियों पर है. बतौर डांसर अपना करियर शुरू करने वाली रिद्धि शुरुआती दौर में टीवी चैनल की को-प्रोड्यूसर रह चुकी हैं.
एक्ट्रेस दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली की रिश्तेदार हैं. रिद्धि की स्कूलिंग-कॉलेज दिल्ली की है. उन्होंने कमला नेहरु कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है.