लड़का नहीं 27 साल की महिला है ताली में, जिसने निभाया सुष्मिता सेन के बचपन का रोल

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की जिंदगी पर बेस्ड वेब सीरीज ताली को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में सुष्मिता ने श्रीगौरी सावंत का दमदार तरीके से किरदार निभाया है.

कौन हैं ताली के गणेश?

लेकिन सुष्मिता के साथ उस एक्ट्रेस की भी जोरों-शोरों पर चर्चा हो रही है, जिसने सीरीज में यंग गौरी का रोल प्ले किया है, जब वो एक लड़का थीं.

आपको जानकार हैरानी होगी कि श्रीगौरी सावंत के बचपन यानी गणेश का किरदार 27 साल की एक्ट्रेस कृतिका देव ने निभाया है. 

सीरीज देखने पर आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि एक छोटे बच्चे गणेश का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की उम्र 27 साल है और वो शादीशुदा भी हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृतिका देव महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली हैं. उन्होंने पुणे से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. 

कृतिका 19 साल की उम्र से एक्टिंग में एक्टिव हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ ही एक्टिंग में लक आजमाना शुरू कर दिया था.

 ताली से पहले कृतिका ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. साल 2015 में आई फिल्म 'हवाईज़ादा' से एक्ट्रेस वे बॉलीवुड डेब्यू किया था.

27 साल की एक्ट्रेस कृतिका देव के गणेश बनने पर सीरीज के मेकर्स ने एक इंटरव्यू में कहा- आप यकीन नहीं करेंगे कृतिका की असली उम्र 27 साल है और वो मैरिड हैं. 

कास्टिंग के दौरान हमने मराठी एक्टर को लेने का सोचा था. लेकिन फिर जब कृतिका ने लुक टेस्ट दिया, तो हमें एहसास हुआ कि रोल के लिए यही बेस्ट हैं.

उन्होंने सीरीज में लड़का बनने के लिए अपने बाल काटे. एक रोल के लिए किसी भी महिला का अपने बाल काटना बड़ी बात है. 

इतना चैलेंजिंग रोल करने और उसमें खुद को ढालने पर उन्हें सलाम. कृतिका देव ने अपनी दमदार एक्टिंग से सुष्मिता सेन को भी टक्कर दे दी है. आपकी क्या राय है?