Source: Instagram 15 Feb 2023

लंबे बाल, काजल-लिपस्टिक में दिखा 25 साल का एक्टर, बना ट्रांसजेंडर, पहचान नहीं पाएंगे

कौन हैं 25 साल के अभय वर्मा?

सिल्वर स्क्रीन पर कई रोमांटिक लव स्टोरीज देखी होंगी. लेकिन कभी ट्रांसजेंडर और विधवा की प्रेम कहानी देखी है?

नहीं देखी तो तैयार हो जाइए, क्योंकि जल्द फिल्म सफेद रिलीज होने वाली है. संदीप सिंह की डायरेक्टोरियल डेब्यू का फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद से चर्चा में है.

लीड रोल में हैं अभय वर्मा, जो ट्रांसजेंडर बने हैं. प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा विधवा का रोल निभाती दिखेंगी.

लुक पोस्टर रिलीज होते ही अभय वर्मा की जबरदस्त चर्चा है. महज 25 साल में ट्रांसजेंडर का दमदार रोल करना उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है.

अभय का लुक काफी प्रॉमिसिंग है. एक्टर कई कमर्शियल्स, शोज और मूवीज में दिखे हैं. पर फैमिली मैन 2 के बाद उन्हें फेम मिला. कल्याण यानी सलमान के रोल में वे खूब जमे.

उनका पहला वेब शो नेटफ्लिक्स की सीरीज लिटिल थिंग्स था. इसके बाद वे मर्जी में दिखे. हालिया रिलीज शॉर्ट मूवी 'उलझे हुए' में उनका काम काफी पसंद किया गया.

अभय ने संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट 'मन बैरागी' में पीएम मोदी का रोल निभाया. कम उम्र में अभय को कई उम्दा किरदारों को निभाने का मौका मिला है.

क्यूट और इनोसेंट से दिखने वाले अभय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वे वर्सेटाइल हैं. इंस्टा पर उनके हैंडसम लुक्स देखे जा सकते हैं.

पानीपत में जन्मे अभय के पिता नहीं हैं. उनकी मां ने उन्हें सिंगल मदर बनकर पाला है. अभय के भाई अभिषेक वर्मा फेमस टीवी एक्टर हैं.

अभय सिंगर मीका सिंग की शॉर्ट फिल्म 'नैना दा क्या कसूर' में भी नजर आ चुके हैं. 50 से ज्यादा टीवी ऐड्स में उन्होंने काम किया है.