कौन हैं 'पटना शुक्ला' की रिंकी कुमारी, जिन्हें इंसाफ दिलाएंगी रवीना टंडन?

12 March 2024

Credit: Anushka Kaushik

24 साल की अनुष्का कौशिक ने अपने हीरोइन बनने के सपने सच कर दिखाया है. अनुष्का धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं. इसमें उन्हें कामयाबी भी मिल रही है.

कौन हैं अनुष्का कौशिक?

अनुष्का कौशिक अब रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, अनुष्का चर्चा में बनी हुई हैं. 

'पटना शुक्ला' फिल्म में अनुष्का एक बिहार की स्टूडेंट रिंकी कुमारी के किरदार में दिखेंगी, जिनकी मार्कशीट और नंबरों के साथ गड़बड़ी की गई है. 

रिंकी को इंसाफ दिलाने की जिम्मेदारी रवीना टंडन ने उठाई है, जो एक वकील हैं. रवीना तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए रिंकी का केस लड़ेंगी और उनकी असली मार्कशीट खोजने में मदद करते हुए नजर आएंगी.  

ट्रेलर में अनुष्का अपने रोल को काफी दमदार तरीके से निभाती दिखी हैं. उनकी काफी तारीफ हो रही है.

बता दें कि 'पटना शुक्ला' से पहले अनुष्का लस्ट स्टोरीज 2 में इंटीमेट सीन्स देने पर चर्चा में रह चुकी हैं. काजोल की सीरीज में अनुष्का ने कई बोल्ड सीन्स देकर सुर्खियां बटोरी थीं.

इसके अलावा अनुष्का 'क्रैश कोर्स' और 'घर वापसी' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उन्हें पहचान लस्ट स्टोरी 2 से मिलनी शुरू हुई है. 

सहारनपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड में पहचान बनाना अनुष्का के लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये कर दिखाया है. उन्हें अरबाज खान जैसे बड़े स्टार के प्रोडक्शन में काम करने का मौका मिला है. 

अपने एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया था कि वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक है. लेकिन उनकी मां उनके एक्टर बनने के फैसले से खुश नहीं थीं. उनकी मां ने उनसे बात करनी भी बंद कर दी थी.

हालांकि, एक्ट्रेस बनने के सपने में उनके पिता ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रवीना टंडन संग स्क्रीन शेयर करके अनुष्का कौशिक को कितना फायदा होता है?