23 साल का ये यूट्यूबर कौन? 'द ट्रेटर्स' में मचा रहा धूम, भोजपुरी स्टार्स को कॉपी कर मिला फेम

20 June 2025

Credit: Instagram

'द ट्रेटर्स' में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूरव झा छाए हुए हैं. ट्रेटर बनकर वो शो में इनोसेंट का मर्डर करने में कामयाब हुए हैं. अपनी सूझ-बूझ से वो गेम खेलते दिखे हैं.

कौन हैं पूरव झा?

23 साल के पूरव का माइंड गेम ऑडियंस को भी इंप्रेस कर रहा है. यूजर्स उन्हें बिग बॉस मटीरियल बता रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं पूरव के बारे में.

उन्हें फैंस इंडिया का ह्यूमन AI भी बुलाते हैं. पूरव बिहार में जन्मे हैं. उनकी गिनती इंडिया के फेमस कंटेंट क्रिएटर्स में होती है.

पूरव के इंस्टा पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने एक वीडियो बनाया था जिसमें भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग के बारे में बताया था.

इसमें पूरव ने खुद को भोजपुरी हीरो की तरह ड्रेसअप किया था. यूजर्स के बीच पूरव का ये वीडियो काफी वायरल हुई था. यही से उनके फेम की शुरुआत हुई थी.

पूरव सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, इंटरनेट पर ट्रेंड हो रही फेमस हस्तियों के लुक को रीक्रिएट कर उनकी मिमिक्री करते हैं. इनमें डॉली चायवाला, ध्रुव राठी, हनी सिंह भी शामिल रहे.

जिस तरह से वो अपने वीडियोज में सेलेब्स को कॉपी करते हैं, उनके मैनरिज्म को अपनाते हैं, लोग उन्हें ह्यूमन AI बुलाने लगे हैं. पूरव के वीडियोज काफी एंटरटेनिंग होते हैं.

यूट्यूबर होने के साथ पूरव एक्टर भी हैं. वो इश्क नेक्स्ट डोर और कैंपस डायरीज में काम कर चुके हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है.

करण जौहर के शो द ट्रेटर्स से पूरव के करियर को ग्रोथ मिली है. उम्मीद है फैंस उन्हें जल्द कई और बड़े रियलिटी शोज में देखें. तब तक के लिए द ट्रेटर्स में उनका गेम एंजॉय करें.