24 APR 2025
Credit: Instagram
अनन्या के बाद अब पांडे परिवार का चिराग बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है. जी हां, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं.
अहान पांडे की फिल्म का हाल ही में ऐलान हुआ है. अहान की डेब्यू मूवी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसका नाम 'सैयारा' होगा. फिल्म को मोहित सुरी डायरेक्ट करेंगे. YRF ( यश राज फिल्म्स) की ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं. फिल्म का ऐलान होने के बाद से लोगों का फोकस अनीत पड्डा पर हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब है.
बता दें कि अनीत पड्डा एक राइजिंग एक्ट्रेस हैं, जो इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
अनित पड्डा का जन्म अक्टूबर 2002 में हुआ था. वो सिर्फ 22 साल की हैं. अनीत पड्डा इससे पहले 2022 में आई फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने काजोल संग स्क्रीन शेयर की थी.
इसके अलावा साल 2024 में अनीत वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में भी दिखाई दे चुकी हैं.
फिल्मों और ओटीटी के अलावा अनीत कई टीवी कमर्शियल्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हालांकि, उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर अब तक खास पहचान नहीं मिल पाई है.
लेकिन अब YRF के बैनर तले बन रही फिल्म 'सैयारा' में अनीत लीड हीरोइन के रोल में दिखाई देने वाली है.
लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये उनकी पहली मूवी है और ये अनीत के करियर में टर्निंग पाइंट साबित हो सकती है. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म से अनीत को कितनी पहचान मिलती है.