ANEET 3ITG 1745399036481

कौन है ये हसीना? 22 की उम्र में बनी YRF की हीरोइन, अनन्या पांडे के भाई संग करेगी रोमांस

AT SVG latest 1

24 APR 2025

Credit: Instagram

ANEET 10ITG 1745399050606

अनन्या के बाद अब पांडे परिवार का चिराग बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है. जी हां, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. 

कौन है ये हसीना?

ANEET 1ITG 1745399054646

अहान पांडे की फिल्म का हाल ही में ऐलान हुआ है. अहान की डेब्यू मूवी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसका नाम 'सैयारा' होगा. फिल्म को मोहित सुरी डायरेक्ट करेंगे. YRF ( यश राज फिल्म्स) की ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी. 

ANEET 6ITG 1745399042588

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं. फिल्म का ऐलान होने के बाद से लोगों का फोकस अनीत पड्डा पर हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब है.

ANEET 22ITG 1745399076612

बता दें कि अनीत पड्डा एक राइजिंग एक्ट्रेस हैं, जो इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

ANEET 2ITG 1745399105386

अनित पड्डा का जन्म अक्टूबर 2002 में हुआ था. वो सिर्फ 22 साल की हैं. अनीत पड्डा इससे पहले 2022 में आई फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने काजोल संग स्क्रीन शेयर की थी.

ANEET 26ITG 1745399084533

इसके अलावा साल 2024 में अनीत वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में भी दिखाई दे चुकी हैं. 

ANEET 30ITG 1745399092008

फिल्मों और ओटीटी के अलावा अनीत कई टीवी कमर्शियल्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हालांकि, उन्हें एक्ट्रेस के तौर पर अब तक खास पहचान नहीं मिल पाई है. 

ANEET 24ITG 1745399080596

लेकिन अब YRF के बैनर तले बन रही फिल्म 'सैयारा' में अनीत लीड हीरोइन के रोल में दिखाई देने वाली है. 

ANEET 14ITG 1745399060633

लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये उनकी पहली मूवी है और ये अनीत के करियर में टर्निंग पाइंट साबित हो सकती है. अब ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म से अनीत को कितनी पहचान मिलती है.