कुत्ते-चूहे करते हैं मेरे कपड़े डिजाइन, क्यों बोलीं उर्फी?

PC: Urfi Javed Instagram 20 ेSept 2022

फैशनिस्टा उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड आउटफिट्स से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. 

उर्फी जावेद ने अब अपने बारे में उन सवालों के जवाब दिए हैं, जिन्हें लोग गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. 

उर्फी जावेद के कपड़े कौन डिजाइन करता है? इस सवाल का उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

उर्फी ने कहा- चूहे, कुत्ते और इलेक्ट्रिशियन मेरे कपड़े डिजाइन करते हैं. 

उर्फी अतरंगी कपड़े पहनकर कहां जाती हैं? उर्फी ने कहा कि कभी भी मर सकते हैं. अगर मैं इस ड्रेस में मर जाऊं तो ये मेरा घोस्ट आउटफिट होना चाहिए. 

उर्फी जावेद ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया है. फैंस एक्ट्रेस के एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं. 

कहना पड़ेगा उर्फी ने फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट किया है. 

 उर्फी इन दिनों अपने कपड़ों के अलावा चाहत खन्ना संग अपनी कैटफाइट को लेकर भी चर्चा में हैं.