14 AUG 2025
Photo: Instagram @armaan__malik9
यूट्यूबर अरमान मलिक को कई पत्नियां रखने और हिंदु विवाह अधिनियम के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में तलब किया गया है. याचिका में कहा गया है कि उनकी दो नहीं 4 पत्नियां हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके कई यूट्यूब चैनल हैं, जहां वो अक्सर अपनी दो पत्नियों पायल-कृतिका मलिक संग दिखाई देते हैं. इन्हीं के साथ वो बॉस रिएलिटी शो में भी गए थे.
Photo: Instagram @armaan__malik9
हालांकि पायल-कृतिका के अलावा भी अरमान की और दो पत्नियों का जिक्र होता आया है, जिनके बारे में उन्होंने कभी कोई ऑफिशियल बातचीत नहीं की है. आइये आपको बताते हैं वो कौन हैं?
Photo: Instagram @armaan__malik9
दरअसल, पायल से पहले अरमान की शादी सुमित्रा नाम की लड़की से हुई थी, जिससे उन्हें बच्चा भी है. रिपोर्ट्स हैं कि तलाक देने के बाद यूट्यूबर ने उन्हें पैसे देकर अलग कर दिया.
Photo: Instagram @armaan__malik9
इसके बाद अरमान ने पायल से शादी की, फिर उनके रहते यूट्यूबर को पत्नी की ही दोस्त कृतिका से प्यार हुआ और मंदिर में शादी कर ली. इन दोनों पत्नियों से अरमान को चार बच्चे हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
अरमान की हाल ही में बच्चों की नैनी लक्ष्य से भी शादी की बातें सामने आई थीं, जब उन्होंने करवा चौथ पर अरमान के असली नाम संदीप की मेहंदी लगाई और साथ में पति-पत्नी जैसे फोटो भी पोस्ट की.
Photo: Instagram @armaan__malik9
हालांकि बाद में एक व्लॉग जारी कर पायल और कृतिका ने इस अफवाह को खारिज किया और कहा कि वो कोई और संदीप है जिसके नाम की मेहंदी लक्ष्य ने लगाई थी.
Photo: Instagram @armaan__malik9
लेकिन बावजूद इसके अरमान और लक्ष्य की कपल फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिनसे यूजर्स का शक गहरा गया. यूजर्स ने कहा कि कोई बच्चों की नैनी के साथ ऐसे रोमांटिक पोस्ट नहीं करता.
Photo: Instagram @armaan__malik9
हालांकि याचिका दायर करने वाले शख्स ने अपनी शिकायत में अरमान की चौथी शादी अंडमान की एक लड़की से होने का बताया है, और लिखा है कि यूट्यूबर ने उनके नाम का टैटू तक अपने हाथ पर कराया हुआ है.
Photo: Instagram @armaan__malik9