शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की किस्मत डेब्यू से पहले ही चमक गई है. कॉस्मेटिक ब्रांड मेबेलिन ने उन्हें अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.
लेकिन कॉस्मेटिक ब्रांड के नए फेसेज में सिर्फ सुहाना ही नहीं बल्कि उनके साथ तीन और चेहरे भी शामिल हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है.
मेबेलिन ने अपने नए कैम्पेन के लिए सुहाना के साथ बैडमिनटन प्लेयर पीवी सिंधु को भी लिया है. सिंधु ने कई चैम्पियनशिप जीते हैं और दर्जनों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं एक और चेहरा एक्शा केरुंग का है. जो सिक्किम से हैं और मॉडल होने के साथ पुलिस ऑफिसर भी हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्शा MTV सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 से रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं. वो पुलिस ऑफिसर, मॉडल होने के साथ-साथ बॉक्सर, राइडर और हाइकर भी हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्शा बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने लकड़बग्घा फिल्म में अंशुमन झा और मिलिंद सोमन के साथ काम किया था.
वहीं एक और चेहरा जो इस कैम्पेन में दिख रहा है, वो अनन्या बिरला का है, जो कि आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं.
अनन्या यूं तो एक बिजनेसवुमन हैं. वो ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं, लेकिन इसी के साथ उन्होंने म्यूजिक और सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमाया है.
अनन्या अपने बिजनेस के जरिए महिलाओं की मदद भी करती हैं. उन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी बनाई है. इसकी शुरुआत उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कर दी थी.
देश के 4 राज्यों में इस कंपनी की करीब 70 ब्रांच हैं. अनन्या बिरला को इसके लिए बेस्ट स्टार्टअप का खिताब भी मिल चुका है.