न फिल्में चली, न शादी, पति-ससुरालवालों पर किया केस, शोबिज से गायब ये मिस वर्ल्ड

6 Oct 2023

Credit: Instagram Fanclub

7 अक्टूबर को पूर्व मिस वर्ल्ड 1999 युक्ता मुखी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. ब्यूटी क्वीन युक्ता एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. अभी तो सालों हो गए उन्हें स्क्रीन पर देखे.

हैप्पी बर्थडे युक्ता मुखी

Credit: Instagram Fanclub

युक्ता को पिछली बार फिल्म गुडन्यूज में देखा गया था. 24 साल हो गए वो किसी मूवी में नहीं दिखी हैं. डीवा को फैंस स्क्रीन पर मिस करते हैं.

लेकिन ये भी सच है कि युक्ता का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा था. हिंदी ही नहीं युक्ता ने तमिल, ओडिया और भोजपुरी मूवी में भी काम किया था. उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म प्यासा थी.

उनका फिल्मी करियर तमाम कोशिशों के बाद जब सफल नहीं हुआ तो युक्ता ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली. वो क्लोदिंग कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी हैं. युक्ता ने जूलॉजी और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है.

युक्ता कई सोशल और चैरिटेबल प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी हुई हैं. फिल्मी करियर की तरह युक्ता की पर्सनल लाइफ भी सक्सेसफुल नहीं रही. वो तलाकशुदा हैं.

उन्होंने नवंबर 2008 में न्यूयॉर्क के बिजनेसमैन प्रिंस टुली संग शादी रचाई. मगर रिश्ता लंबा नहीं चला. 2014 में दोनों का तलाक हो गया था.

युक्ता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. युक्ता और प्रिंस टुली का एक बच्चा भी है.

युक्ता आज कहां हैं और क्या कर रही हैं इसकी जानकारी नहीं है. वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं. शोबिज से दूर कहीं अपनी लाइफ बिता रही हैं.