इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर्स हैं जिन्होंने सुपरहिट शो और फिल्म के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. पर सक्सेस मिलने के बाद अचानक ये इंडस्ट्री से गायब हो गए.
इन्हीं स्टार्स में से एक सुमित सचदेव भी हैं. सुमित को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'ख्वाहिश', 'बंदिनी', और 'प्यार का बंधन' जैसे बेहतरीन शोज के लिए जाना जाता है.
आखिरी बार साल इन्हें 2019 में 'ये है मोहब्बतें' में देखा गया था. सीरियल में सुमित ने अभिमन्यू राघव का रोल अदा किया था.
एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले सुमित इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं. 18 मार्च को वो अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जानते हैं कि एक्टर इन दिनों कहां हैं.
सुमित की जिंदगी परफेक्ट चल रही थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके काम पर असर पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. अब वो एक प्रोड्यूसर भी हैं.
सुमित सचदेव दिल्ली के रहने वाले हैं, उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है. कई लोगों को जानकर हैरानी होगी कि एक्टर स्मृति ईरानी के क्लासमेट थे.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी ने सुमित सचदेव की मां का रोल अदा किया था. 2007 में एक्टर ने अमृता गुजराल से शादी करके नया सफर शुरू किया.
2018 में सुमित अपनी वाइफ के मिसकैरेज को लेकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया है.
इसके लिए उन्होंने अमृता के ऑफिस को जिम्मेदार बताया था. सुमित का कहना था कि उनकी प्रेग्नेंट वाइफ पर ऑफिस वालों ने काफी दवाब बनाया था. इस वजह से उनका बच्चा दुनिया में नहीं रहा.
सुमित सचदेव उनके हिट करियर का क्रेडिट एकता कपूर को देते हैं. एक्टर का कहना है कि एकता ने उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया.