4 July, 2022 (Photo Credit: Sonam/Social Media)

कहां हैं 'तिरछी टोपी' वाली सोनम?

कभी त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम की बोल्डनेस के चर्चे थे. तिरछी टोपी वाले गाने से उन्हें फेम मिला था.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

उनका असली नाम बख्तावर खान है. सोनम को यश चोपड़ा ने लॉन्च किया. मगर वे त्रिदेव से पॉपुलर हुईं.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

सोनम की लाइफ में शादी के बाद ट्विस्ट  आया. 1991 में उन्होंने फिल्ममेकर राजीव राय से शादी की.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ी. राजीव भी नहीं चाहते थे सोनम फिल्मों में काम करे. इस शादी से उन्हें एक बेटा है.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

सोनम को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलती थी. अबू सलेम के गुर्गे ने राजीव को मारने की कोशिश की थी. 

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

इस हादसे के बाद सोनम ने फैमिली संग देश छोड़ा. कुछ वक्त बाद सोनम-राजीव की शादी में तनाव बढ़ने लगा. 

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

2001 में सोनम-राजीव अलग रहने लगे. जब बेटा सेटल हुआ तब राजीव-सोनम ने तलाक लिया.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)

सोनम ने 2017 में अपने दोस्त मुरली Poduval संग निकाह किया. सोनम लाइफ में खुश हैं. खबरें हैं वे कमबैक कर सकती हैं.

(Photo Credit: Sonam/Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More