'कपिल शर्मा शो' से गायब, कहां है पुरानी स्टारकास्ट, नानी-बुआ-भूरी याद हैं?

22 MARCH 2024

Credit: Instagram

30 मार्च से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी गैंग के साथ हंसाने आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात कॉमेडी शो में गुत्थी की वापसी हुई है.

कपिल शर्मा शो के सितारे कहां?

लेकिन पुरानी स्टारकास्ट के कई ऐसे सितारे हैं जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा नहीं हैं. जानते हैं ये स्टार्स आज कहां बिजी हैं.

अली असगर नानी के रोल में सबको पप्पियां देते थे. कपिल से रास्ते अलग करने के बाद वो फिल्मों-टीवी, रियलिटी शोज में दिख रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो छोड़ने के बाद राजनीति में बिजी रहे. 10 महीने जेल में सजा काटी. अब वो क्रिकेट कॉमेंट्री में वापसी को तैयार हैं.

भारती सिंह अब खुद में बड़ी बिजी स्टार हैं. रियलिटी शोज होस्ट करती हैं. अपना यूट्यूब चैनल है. पॉडकास्ट भी करने लगी हैं.

सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडी शो के हर सीजन का हिस्सा रहीं. लेकिन इस बार वो गायब दिख रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हैं. लेकिन और किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है.

कपिल की बुआ उपासना सिंह पंजाबी सिनेमा में बिजी हैं. एक्टिंग के साथ वो फिल्में डायरेक्ट भी करती हैं.

चंदन प्रभाकर को लेकर अटकलें हैं वो कपिल के लेटेस्ट सीजन में दिखेंगे. हालांकि अभी कुछ ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.

रोशेल राव फिलहाल मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. 2022 के बाद से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.

कपिल की पड़ोसन बनकर शो में आईं श्रृष्टि रोड़े फैंस को स्क्रीन पर 2022 के बाद से नहीं दिखी हैं. वो इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं.

सिद्धार्थ सागर कॉमेडी शो के पिछले सीजन में दिखे थे. आजकल वो सोनी टीवी के मैडनेस मचाएंगे शो में कॉमेडी कर हंसा रहे हैं.