2 मई, 2023 PC: Instagram

'तारक मेहता' शो से मिला फेम, फिर छोड़ी एक्टिंग, अब क्या रही है एक्ट्रेस?

कहां हैं टीवी की सोनू?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो जब लॉन्च हुआ था, तो सबसे पहले झील मेहता ने सोनू का रोल अदा किया था.

Pic Credit: Getty Images

पर बीच में ही उन्होंने शो छोड़ दिया, क्योंकि वो अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं.

एक्टिंग छोड़ने के बाद झील Mutterfly नाम के एक स्टार्टअप के लिए सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव के तौर काम करती हैं.  Mutterfly एक  ई-कॉमर्स साइट है.

झील अपनी मां लता मेहता के साथ ग्रूमिंग और मेकअप का बिजनेस भी चला रही हैं.

झील मेहता भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव हैं और फैंस के साथ लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती हैं.

झील की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन से भी की जाती है. फैंस का कहना है कि उनकी स्माइल बिल्कुल आसिन जैसी है. 


एक्ट्रेस ने जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में काम करना शुरू किया था, तब वह 12 साल की थीं. अब वो 27 साल की हैं. 

इतने सालों में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है. अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो है उनकी मासूमियत.