कहां है 'टप्पू' की ऑनस्क्रीन पत्नी? बड़ी होकर हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, TV छोड़ बनीं कोरियोग्राफर

22 MAY 2025

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इस जर्नी में कई एक्टर्स शो से जुड़े.

कहां है टप्पू की ऑनस्क्रीन पत्नी

आपको याद होगा सिटकॉम शो में एक वक्त टप्पू यानी भव्या गांधी का वेडिंग ट्रैक दिखाया गया था. तब टप्पू शो में बच्चा था.

टप्पू की दुल्हन टीना का किरदार चाइल्ड एक्टर नुपुर निमेश भट्ट ने प्ले किया था. सालों पहले वो तारक मेहता शो छोड़ चुकी हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं अब नुपुर क्या करती हैं? वो कैसी दिखती हैं? बीते सालों में नुपुर बड़ी हो गई हैं. वो यंग हैं और स्टनिंग दिखती हैं.

नुपुर ने भले ही बचपन में एक्टिंग की थी. लेकिन अब वो अपने पैशन डांस को फॉलो करती हैं. वो कोरियोग्राफर हैं.

नुपुर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपनी डांस परफॉर्मेंस और ट्रेनिंग सेशंस के वीडियो वो शेयर करती हैं. क्लासिकल से लेकर फ्रीस्टाइल डांस करती हैं.

इसके अलावा उन्हें कंटेंट क्रिएट करना पसंद है. सोशल मीडिया पर वो अलग-अलग ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं. उनके इंस्टा पर 53.7k फॉलोअर्स हैं.

नुपुर को फैंस शोबिज में मिस करते हैं. लेकिन उन्हें ये देखकर तसल्ली है कि वो अपने पैशन को जी रही हैं. फैंस के बीच नुपुर के डांस वीडियो हिट रहते हैं.