तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल दर्शकों के बीच बहुत फेमस है. इस शो में कुछ साल पहले तान्या गुप्ता की एंट्री हुई थी.
उनकी सीरियल के फेमस कैरेक्टर पोपटलाल से शादी हुई थी, लेकिन मिंटी यानी तान्या उनके पैसे लूट कर फरार हो गईं.
इसके बाद से ही फैंस इंतजार में हैं कि कब तान्या शो पर वापसी करेंगी और पोपटलाल से शादी करेंगी.
लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं होने वाला है. जी हां, क्योंकि खुद तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब कभी तारक मेहता शो पर वापसी नहीं करेंगी.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि- इंडस्ट्री में वह 12 साल की उम्र से काम करती है. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास कोई काम था ही नहीं.
'लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम से कॉल आया और वह इंटरव्यू के लिए पहुंची. जहां पर उन्हें कई बार टेस्ट लेने के बाद में सिलेक्ट कर लिया गया.'
'इतना ही नहीं एक्ट्रेस यह भी बताती है कि उन्हें तारक मेहता की टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया. वहीं तान्या पोपटलाल की भी तारीफ करती हुई नजर आई.'
तान्या ने बताया कि पोपटलाल उनके साथ में बैठ कर सीन की रिहर्सल करते थे. अगर आगे चलकर मेकर्स उन्हें तारक मेहता में रोल ऑफर करते हैं तो वह जरूर काम करेंगी.
लेकिन फिलहाल तान्या व्लॉगर बन चुकी हैं, और खुद का कंटेंट क्रिएट करती हैं. एक्ट्रेस अभी तो पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं.