'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टेलीविजन के सुपरहिट शोज में से एक है, जिसका हर एक किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ है. इन्हीं चंद पॉपुलर किरदारों में से एक तुलसी वीरानी की बहू गंगा (शिल्पा सख्लानी) भी हैं.
शिल्पा सख्लानी ने शो में गंगा के रोल को कुछ ऐसे निभाया कि उन्हें लोग आज भी इसी किरदार से पुकारते हैं.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बाद शिल्पा क्या हादसा क्या हकीकत, पत्नी पत्नी और वो, जस्सी जैसी कोई नहीं, बिग बॉस 7 और नच बलिए जैसे तमाम शोज में नजर आईं.
टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद शिल्पा ने 2004 में अपूर्व अग्निहोत्री से शादी कर ली.
शादी के 18 साल बाद 2022 में शिल्पा सख्लानी और अपूर्व अग्निहोत्री ने बेबी गर्ल का वेलकम किया.
शिल्पा सख्लानी की बेबी नेचुरल, IVF, सरोगेसी से हुई है या एडॉप्ट की गई है, इस बात का अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है.
40 की उम्र में शिल्पा सख्लानी बेहद फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो फिलहाल पूरा फोकस अपनी बेटी की परवरिश पर कर रही हैं.
शिल्पा सख्लानी और अपूर्व अग्निहोत्री ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जहां वो फैंस को पल-पल की अपडेट देते रहते हैं.
शिल्पा सख्लानी और अपूर्व अग्निहोत्री टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं, जिन्हें हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिलता रहा है.