2003 में आई फिल्म इश्क विश्क अगर देखी है, तो इसकी लीड एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी ने आपको अपना दीवाना बनाया होगा.
कहां हैं शाहिद की हीरोइन?
फिल्म में क्यूट और बबली शेनाज पर शाहिद कपूर मर मिटे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं आज शेनाज इंडस्ट्री से कहां गायब हैं और क्या कर रही हैं?
शेनाज अब ट्रैवल व्लॉगर बन गई हैं. इंस्टा पर वो ट्रैवल व्लॉग्स शेयर करती हैं. देश-विदेश के टूरिस्ट स्पॉट्स को एक्सपलोर करती हैं.
ट्रैवलिंग पर उनके रील वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो शेनाज का इंस्टा अकाउंट आपके लिए मस्ट वॉच है.
शेनाज का बीते सालों में लुक भी काफी बदला है. वो ज्यादातर नो मेकअप में दिखती हैं. उनकी सिंपलिसिटी फैंस को पसंद आती है.
41 साल की शेनाज अभी कुंवारी हैं. उन्होंने बतौर वीजे अपना करियर शुरू किया था. तेलुगू मूवी से एक्टिंग डेब्यू किया. फिर इश्क विश्क में दिखीं.
पहली हिंदी मूवी से वो छा गईं. पर उनका एक्टिंग करियर अच्छा ग्राफ नहीं ले पाया. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
उनकी पिछली हिंदी फिल्म कालाकांडी थी. 2021 में वो इंग्लिश मूवी Americanish में दिखी थीं. इसके बाद से वो स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं.
शेनाज अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी फेमस हैं. मोनोकनी, बिकिनी में उनके किलर पोज वायरल हैं.