सलमान के साथ डेब्यू, फ्लॉप हुई फिल्म, गायब एक्ट्रेस-डायरेक्टर ने किया क्विट

30 JUNE

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम कर के कई हीरोइनों की किस्मत चमकी है, लेकिन कई ऐसी भी रही जिन्हें फेम नहीं मिला. इनमें से एक एली कार्टर भी थीं. 

कहां हैं सलमान की हीरोइन?

अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस एली लार्टर ने सलमान के साथ 2007 में मैरीगोल्ड फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को अमेरिकन डायरेक्टर Willard Carroll ने डायरेक्ट किया था.

उस समय 19 करोड़ के बिग बजट में बनी इस फिल्म से चाहे जो उम्मीद की गई हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हश्र बेहद बुरा हुआ. फिल्म बिगेस्ट फ्लॉप साबित हुई. 

रिपोर्ट्स को देखें तो, इस फिल्म ने केवल 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया. सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में भी कलेक्शन केवल 1 करोड़ रुपये का रहा. 

ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप तो कहलाई ही, साथ ही डायरेक्टर और एक्ट्रेस के लिए भी निराश कर देने वाली फिल्म रही. 

इसके बाद एली ने बॉलीवुड फिल्मों से तौबा कर ली. उन्होंने दोबारा बॉलीवुड का रुख नहीं किया लेकिन वो अमेरिकन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. 

एली ने हॉलीवुड फिल्म रेसीडेंट इविल: एक्सटिंक्शन, ऑब्सेस्ड, लव सिक, रेसीडेंट इविल के सेकेंड और फाइनल पार्ट जैसी कई हिट फिल्में की हैं. उन्होंने कई अमेरिकन टीवी शोज भी किए हैं. 

48 साल की एली का पूरा नाम Alison Elizabeth Larter है. एक्ट्रेस ने 2009 में एक्टर Hayes MacArthur से शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं.

वहीं, फिल्म के डायरेक्टर Willard Carroll दोबारा किसी भी फिल्म को निर्देशित नहीं किया. फिल्म के फेल्योर को उन्होंने खुद की हार मानी.

बता दें, बॉलीवुड के 'टाइगर' यानी सलमान खान बीते 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने सुल्तान, बजरंगी भाईजान, किक जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.