41 की उम्र में इतनी फिट सलमान की हीरोइन, अब है कहां?
सलमान खान के साथ काम कर चुकी रिमी सेन इन दिनों बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं.
आखिर ऐसा क्या हुआ जो 'बागबान', 'हंगामा', 'धूम', 'क्यों की' और 'फिर हेरा फेरा' जैसी फिल्मों में काम करने वाली रिमी सेन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
एक इंटरव्यू के दौरान रिमी सेन ने कहा था कि एक्टिंग से दौलत और शोहरत दोनों मिलती है, जो कि उन्होंने कमाया भी.
रिमी सेन का कहना है कि वो फिल्मों में ग्लैमरस प्रॉप का रोल अदा करते-करते थक गई थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगातार कॉमेडी फिल्में ऑफर की जा रही थीं, जिस वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.
फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद रिमी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 9' में भी नजर आई थीं. हालांकि, वो शो नहीं जीत पाईं.
टेलीविजन और फिल्मों में काम करने के बाद रिमी ने 2017 में बीजेपी जॉइन कर ली थी.
अब वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस जर्नी फैंस से शेयर करती रहती हैं.
41 साल की उम्र में रिमी सेन की ऐसी फिटनेस लोगों को फिट रहने के लिये मोटिवेट करती है.