3 बार रचाई शादी, 2 बार झेला तलाक का दर्द, अब कहां है ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन पत्नी?

12 May 2024

Credit: Instagram

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने ऋषि कपूर की अनपढ़ ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर वाहवाही लूटी थी. अपनी एक्टिंग से उन्होंने कई टॉप एक्ट्रेस को टेंशन में ला दिया था.

कहां ये मशहूर एक्ट्रेस 

आज भी लोग उनकी एक्टिंग को भूल नहीं पाये हैं. पर क्या आप जानते हैं कि 80 के दशक की ये हसीना अब कहां है और क्या कर रही है. अगर नहीं तो चलिये जान लेते हैं. 

राधिका ने ‘नसीब अपना अपना’ में चंदा (चंदू) रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने 'अर्जुन', 'हिम्मतवाला' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों में भी काम किया.

असल लाइफ में राधिका फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां गीता श्रीलंकाई तमिल थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में की थी. 

राधिका अभिनेता राजगोपालन राधाकृष्णन की बेटी हैं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस की शादी हो चुकी थी. उनकी पहली शादी मलयालम एक्टर- प्रड्यूसर प्रताप पोथेन से हुई थी.

शादी के एक साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गये. राधिका की दूसरी शादी ब्रिटिश नागरिक रिचर्ड हार्डी से हुई, जो कि सिर्फ दो साल चली. इसके बाद इनका तलाक हो गया. 

दो बार तलाक का दर्द झेलने वाली राधिका ने 2001 में पूर्व बॉडीबिल्डर, एक्टर-फिल्म प्रड्यूसर से राजनेता बने सरथकुमार रंगनाथन से तीसरी शादी रचाई.

शादी के बाद कपल को एक बेटा राहुल और बेटी रेयान हुई. एक्ट्रेस की बेटी शादी क्रिकेटर अभिमन्यु माथुर से हुई है. अभिमन्यु, विराट कोहली की IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.

एक्ट्रेस ने 1978 में अपना एक्टिंग करियर तमिल फिल्म 'किज़हक्के पोगम रेल' से शुरू किया था. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ भी काम किया. 

पर वो बॉलीवुड में वो कुछ ऐसा कमाल नहीं कर पाईं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. हिंदी सिनेमा छोड़ने के बाद वो साउथ चली गईं.

लेकिन साउथ सिनेमा में भी उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला. इसके बाद वो राजनीति में एक्टिव हो गईं. अब वो अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी लाइफ बिता रही हैं.