'बलराम' बनकर हुए मशहूर, कभी थे क्रिकेटर, एक हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर

26 Aug 2024

Credit: Instagram

रामानंद सागर का शो 'श्री कृष्‍णा', टीवी के उन चुनिंदा शोज में से एक है, जिसने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. कई सालों बाद भी शो के किरदार लोगों के जहन में ताजा हैं.

कहां हैं 'श्री कृष्‍णा' के बलराम?

जन्माष्टमी के खास मौके पर आइए आपको बताते हैं कि 'श्री कृष्‍णा' में बलराम का रोल अदा करने वाले एक्टर दीपक दुलकर अब कहां और क्या कर रहे हैं.

दीपक ने 'श्री कृष्‍णा' के अलावा कई सारे शोज में काम किया, लेकिन लोकप्रियता उन्हें रामानंद सागर के शो से ही मिली. आज भी लोग उन्हें बलराम के रोल के लिए याद करते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले दीपक क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वो मुंबई अंडर 19 टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे.

लेकिन चोट लगने की वजह से उन्हें क्रिकेट को छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और खूब नाम कमाया.

दीपक अब भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अब वो मराठी सिनेमा और सीरियलों में काम कर रहे हैं.

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस निशिगंधा वाड से शादी की है. निशिगंधा शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

एक्टर होने के साथ-साथ दीपक एक लेखक भी हैं. उन्होंने फिल्म साद की कहानी लिखी थी.  

इतने सालों में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन दीपक के चेहरे की मुस्कान आज भी वही है.