8 MARCH 2024
Credit: Instagram
शिवरात्रि की देशभर में धूम है. टीवी पर कई एक्टर्स ने शिव का रोल किया है. इस दमदार किरदार ने कईयों का करियर चमकाया है.
आपको 1997 में आया शो 'ओम नम शिवाय' याद है? दूरदर्शन के दौर में ये शो पॉपुलर हुआ था. इसमें शिव का रोल यशोधन राणा ने प्ले किया था.
वो महादेव के किरदार में इस कदर रमे कि लोग उनमें शिव की झलक देखते थे. इस डेब्यू शो ने उन्हें फेम दिलाया था. आज यशोधन कहां हैं, कैसे दिखते हैं, बताते हैं.
एक्टर आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो कई ऐड्स, फिल्मों, टीवी शोज में नजर आते हैं. रोल छोटा होने की वजह से शायद लोगों को वो नोटिस नहीं हुए.
यशोधन फिटनेस फ्रीक हैं. इस उम्र में भी वो हैंडसम लगते हैं. उनकी किलर पर्सनैलिटी की लड़कियां आज भी दीवानी हैं.
यशोधन ने शिव ही नहीं, इंद्रजीत, मेघनाद, कृष्ण, प्रहलाद का भी रोल प्ले किया है. उन्होंने भाभी, आक्रोश, सावधान इंडिया, अदालत, सीआईडी जैसे शो में भी काम किया है.
यशोधन को अकेला रहना पसंद है. खबरें हैं उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. स्प्रिचुएलिटी की तरफ उनका ज्यादा झुकाव है.
एक इंटरव्यू में यशोधन ने बताया था कि ओम नम शिवाय की शूटिंग के वक्त उनके गले में असली सांप था. तब इसके राइट्स थे. लेकिन आज ऐसा नहीं किया जाता.
अपना एक्सपीरियंस बताते हुए यशोधन ने कहा- हर शॉट के दौरान सांप क्या करेगा, कहां जाएगा हमें पता नहीं होता था. बहुत मुश्किलों से हमने शूटिंग की थी.