'महाभारत' सीरियल टीवी के चंद पॉपुलर शोज में से एक है. आज भी शो का हर किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ है. इन्हीं चंद लोकप्रिय किरदारों में दुर्योधन भी शामिल है.
कहां हैं 'महाभारत' के दुर्योधन?
जानते हैं कि इन दिनों शकुनी मामा के प्रिय भांजे दुर्योधन क्या कर रहे हैं और कहां हैं. 'महाभारत' में दुर्योधन का रोल पुनीत इस्सर ने निभाया था.
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में पुनीत ने दुर्योधन का रोल कुछ इस तरह निभाया कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार के लिए जानते हैं.
दुर्योधन के रोल से घर-घर पॉपुलर होने वाले पुनीत टेलीविजन पर 'भारत एक खोज', 'कहानी चंद्रकांता की', 'बिग बॉस 8' और 'छोटी सरदारनी' जैसे तमाम शोज में दिख चुके हैं.
सीरियल के अलावा वो 'कुली', 'सनम बेवफा', 'बॉर्डर' और 'जोश' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. पुनीत ना सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
पुनीत स्टेज शोज करके भी लोगों को एंटरटेन करते हैं. आने वाले चंद दिनों में वो 'वंशज' शो में दिखाई देंगे, जिसमें उनके किरदार का नाम भानुप्रताप महाजन होगा.
वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पत्नी का नाम दीपाली इस्सर है, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए. एक्टर के बेटे का नाम सिद्धांत है, जो एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं.
वहीं बेटी निवृति Psychedelic Nomadz नाम की कंपनी की को-फाउंडर हैं. 63 साल की उम्र में भी पुनीत ने हेल्दी डाइट और वर्कआउट के जरिए खुद को फिट बनाया हुआ है.
वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं, जहां अक्सर अपने शोज और फैमिली की फोटो शेयर करते रहते हैं.