विलेन बन मिला फेम, रातोरात इंडस्ट्री से हुए गायब, कहां हैं 'क्योंकि सास...' के 'अंश गुजराल'?

23 June 2025

Credit: Instagram 

आकाशदीप सहगल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में 'अंश गुजराल' का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गए थे. उन्होंने शो में विलेन का ऐसा रोल निभाया कि आज तक लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं. 

कहां हैं आकाशदीप सहगल?

'क्योंकि सास भी...' से लोकप्रियता पाने वाले आकाशदीप सहगल को बिग बॉस 5 में भी देखा गया था. ऐसा लगा कि बिग बॉस के बाद उनके करियर में एक नया मोड़ आएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

बिग बॉस 5 के दौरान शो में सलमान खान संग उनकी बहस हो गई थी. इसके बाद वो शो से बाहर हो गए. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था.

एक इंटरव्यू में उन्होंने सुपरस्टार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद करने के लिए पूरी टीम हायर की थी.

बिग बॉस में हुई घटना के बाद आकाशदीप टेलीविजन पर 'महाराजा रंजीत सिंह' शो में नजर आए. इसके बाद से वो टीवी पर दिखाई नहीं दिए. 

आखिरी बार साल 2017 में उन्हें 'कवन' फिल्म में देखा गया. TOI को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि उनकी मां बीमारी थी, इसलिए उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था.

इस दौरान वो डिप्रेशन में चले गए और काम नहीं करना चाहते थे. फैन्स आज तक उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया के दौर में वो फेसबुक, इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म पर भी नहीं हैं. पर हां सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज जरूर हैं, जो उनके यादगार किरदारों को भूलने नहीं देते.

आकाशदीप को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा 'कहानी हमारे महाभारत की', 'फीयर फैक्टर', 'झलक दिखला जा', 'कुसुम' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज में भी खूब पसंद किया गया था.