'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की वाइफ का रोल निभा कर सुमोना चक्रवर्ती ने घर-घर अपनी पहचान बना ली है.
शो ऑफ एयर होने के बाद भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ है. सुमोना के फैंस जानने को बेकरार रहते हैं कि वो कहां और क्या कर रही हैं.
ऐसा है तो चलो फिर आपको एक्ट्रेस का हालचाल बता देते हैं. असल में शो ऑफ एयर होने के बाद सुमोना खुद के साथ वक्त बिता रही हैं.
अक्टूबर महीने में वो पहाड़ों में एडवेंचर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एडवेंचर करते हुए वीडियो और तस्वीर शेयर की है.
इन तस्वीरों में वो Zipping करती हुई दिख रही हैं. Zipping करते हुए सुमोना के चेहरे पर डर नहीं, बल्कि खुशी झलक रही है.
ये पहला मौका नहीं जब एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों से लोगों को सरप्राइज किया है. इससे पहले भी वो फैंस को ऐसे सरप्राइज देती आई हैं.
कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने बॉडीशेमिंग पर भी खुलकर बात की थी और कहा था कि जब कपिल शर्मा शो में उनके होठों का मजाक बनाते थे, तो उन्हें बुरा लगता है.