कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कहां हैं? इंटरनेशनल कॉन्सर्ट की वजह से उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लिया था. उनकी आगे की क्या प्लानिंग है, जानते हैं.
Credit: Instagram
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन बहुत जल्द नेटफ्लिक्स के नए कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं. अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है.
कपिल ने इस शो पर काम करना शुरू कर दिया है. इसमें उनके साथ अलग-अलग फील्ड के बड़े सितारे नजर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा की नेटफ्लिक्स के साथ कॉमेडी शो की बात चल रही है. दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
जैसे ही सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा, दोनों की तरफ से प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. अभी शो को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है.
क्योंकि कपिल नेटफ्लिक्स के शो में बिजी हैं ऐसे में संभव है कि उनका कॉमेडी शो देरी से लौटे. अभी तक उन्होंने शो की वापसी को लेकर जानकारी नहीं दी है.
कपिल ने पहले भी नेटफ्लिक्स के साथ काम किया हुआ है. नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल ‘I'm Not Done Yet’ को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
स्टैंडअप कॉमेडियन के स्क्रीन पर लौटने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कपिल सालों से कॉमेडी शो के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.
कपिल वैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने चाहने वालों को अपनी लाइफ का अपडेट देते रहते हैं.