6 May 2024
Credit: Lavina Tandon
फिल्मों की तरह टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे किरदार हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. इन्हीं में से एक सीरियल जोधा अकबर की महारानी रुकैया बेगम हैं.
शो में रुकैया बेगम के तेज तर्रार दिमाग और चालबाजी के साथ उनकी खूबसूरती ने भी फैंस का दिल जीता था.
जोधा अकबर में रुकैया बेगम का दमदार रोल टीवी एक्ट्रेस लवीना टंडन ने निभाया था. शो में वो गहनों से सजी ट्रेडिशनल महारानी के लुक में नजर आती थीं.
लेकिन असल जिंदगी में वो सुपर ग्लैमरस हैं. लवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस संग अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि लवीना ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2004 में वो टीवी शो 'तुम बिन जाऊं कहां' में दिखी थीं.
इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया लेकिन पहचान उन्हें 2013 में आए टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' से मिली थी. शो में रुकैया बेगम के रोल में वो छा गई थीं.
लवीना, एकता कपूर के शो नागिन, वारिस, चंद्र नंदिनी जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, जोधा अकबर शो के बाद दूसरे सीरियल्स से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली, जिसकी हर एक्टर को ख्वाहिश होती है.
आखिरी बार एक्ट्रेस पिछले साल दूर्दशन के शो Swaraj में दिखी थीं. फैंस उन्हें अब किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखने के इंतजार में हैं.
पर बीते 11 सालों में एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल नहीं बदला है. वो अभी भी बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस हैं. वैसे जोधा अकबर की रुकैया बेगम से मिलकर आपको कैसा लगा?