29 सितंबर को बॉलीवुड डीवा ईशा शेरवानी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 2005 में फिल्म किशना से एक्ट्रेस ने फिल्मी डेब्यू किया था.
Credit: Isha /Zaheer Instagram
ना ही फिल्म चली और ना ही बॉलीवुड में ईशा का करियर. एक्ट्रेस ने साउथ मूवीज में भी काम किया. लेकिन एक्टिंग करियर फ्लॉप ही रहा.
ईशा को आखिरी बार फिल्म दिल बेचारा में देखा गया था. इसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस था. 2020 के बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. तो कहां हैं ईशा, जानते हैं.
एक्टिंग कभी भी ईशा का पहला प्यार नहीं था. वो डांस की दीवानी रही हैं. एक्ट्रेस को इंडियन कंटेम्परेरी और एरियल डांस में महारथ हासिल है.
ईशा की मां फीमेल बैलेट डांसर हैं और पिता ऑस्ट्रेलियन म्यूजिशियन. एक्ट्रेस अपनी मां के करीब हैं. उनके पेरेंट्स का केरल में आर्ट्स स्कूल है.
ईशा ने अपनी मां के डांस स्कूल से डांस सीखा है. वो Malkam, कथक, Kalaripayattu और Chhau डांस फॉर्म जानती हैं. कई देशों में वो अपनी डांस परफॉर्मेंस का जलवा दिखा चुकी हैं.
एक्टिंग से ब्रेक लेकर ईशा का पूरा फोकस डांस पर है. वो अपनी मां की डांस कंपनी में लीड डांसर हैं. उनका ग्रुप दुनियाभर में लाइव परफॉर्म करता है.
पर्सनल फ्रंट पर ईशा की शादी हो चुकी है. उनका एक बेटा है. इंस्टा पर एक्ट्रेस बेटे संग फोटो पोस्ट करती रहती हैं.
एक वक्त ईशा का नाम क्रिकेटर जहीर खान संग जुड़ा था. दोनों के 8 साल तक डेट करने की खबरें थीं.
उनका ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली थीं. दोनों लाइफ में मूव ऑन हो चुके हैं.