जिस इंडियन आइडल सिंगर के फैन हुए कोहली, आज उसकी चर्चा नहीं, कहां है बिजी?

14 FEB 2024

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 13 को राम की नगरी अयोध्या के ऋषि सिंह ने अपने नाम किया था. उनकी रोमांटिक आवाज ने कईयों का दिल जीता.

कहां हैं ऋषि सिंह?

 विराट कोहली भी उनके मुरीद हुए थे. कुछ मेकर्स ने शो में आकर ऋषि को गानों और एक्टिंग के ऑफर दिए थे. रियलिटी शो खत्म हुए 1 साल होने वाला है.

तो क्या ऋषि के सपने पूरे हुए हैं? इंडियन आइडल 13 खत्म होने के बाद अगर आप सोच रहे हैं वो लाइमलाइट में नहीं हैं. तो ऐसा नहीं है.

भले ही ऋषि स्क्रीन पर ना दिखे हों, लेकिन ऑफस्क्रीन पूरी तरह एक्टिव हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका करियर लगातार ग्रो कर रहा है. वो देश विदेश में लाइव शोज कर रहे हैं.

उनके गाने और इंडिपेंडेंट म्यूजक वीडियो भी रिलीज हो रहे हैं. हिमेश रेशमिया के साथ भी उन्होंने गाने रिकॉर्ड किए हैं.

बीते 1 साल में सिंगर ने अपने म्यूजिकल करियर में सक्सेस को जिया है. उनका फैंडम भी तगड़ा हुआ है. इंस्टा पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

इंडियन आइडल ने कई विनर्स की किस्मत बनाई है. इंडस्ट्री ने उन्हें बेशुमार प्यार और मौके दिए हैं. फैंस को ऋषि के एक बड़े हिट सॉन्ग का इंतजार है.

अयोध्या के ऋषि का कॉन्सर्ट अटेंड करना फैंस के लिए ट्रीट होती है. आपको कैसी लगती है उनकी सिंगिंग?