3 साल के बच्चे की मां है हैरी पॉटर में दिखी ये इंड‍ियन बच्ची, पहचानना मुश्किल

6 MAR 2024

Credit: Instagram

हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर सीरीज की पदमा पाटिल यानी अफशां आजाद अब बिल्कुल बदल चुकी हैं, उन्हें देख पहचानना मुश्किल है. 

कहां हैं अफशां आजाद

एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन हो चुका है. आप सोच रहे होंगे एक्ट्रेस आजकल हैं कहां और क्या कर रही हैं? चलिए आपको बताते हैं. 

36 साल की अफशां आजाद का स्क्रीन प्रेजेंस बहुत नहीं रहा हैै. वो हैरी पॉटर फिल्म सीरीज के अलावा महज एक म्यूजिक वीडियो 'U' में ही नजर आई थीं.  

लेकिन इसके बाद अफशां मॉडलिंग की दुनिया में बेहद एक्टिव रहीं. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल तक शुरू किया, जहां वो फैशन और मेकअप रिलेटेड वीडियोड अपलोड करती थीं.

लेकिन अब अफशां अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. वो एक बेटी की मां बन चुकी हैं और इंगलैंड के मैनचेस्टर में खुशहाल जीवन जी रही हैं.

अफशां ने 2018 में नाबील काजी से शादी की. कपल ने मुस्लिम और क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाज से एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाई थी. 

अफशां ने 2021 में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेटी का चेहरा बिना रिवील किए एक्ट्रेस ने फोटोज ने ये गुडन्यूज शेयर की थी. 

अफशां ने 22 साल की उम्र में अपने पिता और भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप भी लगाया था. ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था. 

अफशां के मुताबिक वो उस वक्त एक हिंदू लड़के संग रिलेशनशिप में थी. इस बात से पिता और भाई को एतराज था. भाई को कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी.