जब प्रेग्नेंसी के वक्त एक्ट्रेस ने झेली थी घरेलू ह‍िंसा, हुआ तलाक, गोविंदा की है रिश्तेदार

28 FEB 2025

Credit: Instagram

हीरो नं 1 गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस रहीं सौम्या सेठ इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में सेटल हैं. वो शोबिज इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. 

कहां हैं सौम्या?

सौम्या गोविंदा की बहन की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन अब सब ठीक है और अपना बिजनेस कर रही हैं. 

सौम्या ने 2011 में नव्या...नई धड़कन, नए सवाल सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो इस शो से हाउसहोल्ड नेम बन गई थीं. 

इसके बाद उन्होंने दिल की नजर से खूबसूरत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, MTV वेब्ड जैसे कई और हिट शोज किए. लेकिन फिर उन्होंने सब छोड़ शादी कर ली. 

सौम्या अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने यूएस बेस्ड एक्टर अरुण कपूर से शादी कर घर बसा लिया. एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ यूएस सेटल हो गई थीं. 

उन्हें अरुण से एक बेटा भी है. लेकिन इसी प्रेग्नेंसी के दौरान ही वो घरेलू हिंसा का शिकार हुईं. वो सुसाइड का मन बना चुकी थीं लेकिन आने वाले बच्चे की वजह से वो रुक गईं. 

अरुण से बचने के लिए सौम्या ने यूएस के 'सेफहाउस' में भी पनाह ली थी, जहां हिंसा और प्रताड़ना से तंग महिलाओं को रखा जाता है. इसके बाद कपल का तलाक हो गया.

इसके कुछ साल बाद सौम्या को फिर से प्यार हुआ और उन्होंने यूएस में ही आर्किटेक्ट शुभम चुहाड़िया से शादी की. शुभम से उनकी मुलाकात तब हुई जब वो अपने लिए घर तलाश रही थीं. 

सौम्या अब पति बच्चे के साथ वर्जिनिया में रहती हैं और अपना रियल एस्टेट का बिजनेस करती हैं. 33 की उम्र में वो वहां कि लाइसेंस होल्डर रियलटर बन चुकी हैं.