19 April , 2023 PC: Instagram

11 सालों में बदल गया गोविंदा की भांजी का लुक, TV से दूर कहां गायब हैं एक्ट्रेस?

कहां हैं रागिनी?

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना कभी टीवी की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. रागिनी को टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में ‘सुहाना’ बनकर घर-घर में पहचान मिली. 

Pic Credit: Getty Images

शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. लेकिन रागिनी 'ससुराल गेंदा फूल' शो के बाद से छोटे पर्दे से दूर हो गईं. 

Pic Credit: Getty Images

रागिनी के इस शो को बंद हुए 11 साल हो चुके हैं और इन 11 सालों में एक्ट्रेस का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है. 

Pic Credit: Getty Images

रागिनी को अब पहचान पाना भी मुश्किल है. लोग रागिनी के फोटोज पर कमेंट करके पूछते हैं कि वो इतना कैसे बदल गईं. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं, कई लोग उन्हें सीरियल में वापस लौटने के लिए भी कहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अभी इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है. 

Pic Credit: Getty Images

रागिनी खन्ना ने साल 2008 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. 

Pic Credit: Getty Images

उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें गुड़गांव, पोशम पा, धूमकेतु, भाजी इन प्रॉब्लम जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन रागिनी काफी समय से शोबिज से दूर हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने 12 दिन पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है, जिसके जरिए वो फैंस को अपने बारे में अपडेट देंगी. 

Pic Credit: Getty Images

रागिनी को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि वो बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं.

Pic Credit: Getty Images