गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना कभी टीवी की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. रागिनी को टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में ‘सुहाना’ बनकर घर-घर में पहचान मिली.
Pic Credit: Getty Imagesशो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. लेकिन रागिनी 'ससुराल गेंदा फूल' शो के बाद से छोटे पर्दे से दूर हो गईं.
रागिनी के इस शो को बंद हुए 11 साल हो चुके हैं और इन 11 सालों में एक्ट्रेस का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है.
रागिनी को अब पहचान पाना भी मुश्किल है. लोग रागिनी के फोटोज पर कमेंट करके पूछते हैं कि वो इतना कैसे बदल गईं.
वहीं, कई लोग उन्हें सीरियल में वापस लौटने के लिए भी कहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अभी इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है.
Pic Credit: Getty Imagesरागिनी खन्ना ने साल 2008 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ था, जो काफी पॉपुलर हुआ था.
उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें गुड़गांव, पोशम पा, धूमकेतु, भाजी इन प्रॉब्लम जैसी फिल्में शामिल हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन रागिनी काफी समय से शोबिज से दूर हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने 12 दिन पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है, जिसके जरिए वो फैंस को अपने बारे में अपडेट देंगी.
Pic Credit: Getty Imagesरागिनी को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि वो बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं.
Pic Credit: Getty Images