26 April, 2023 Source - Instagram

डांस शो से बदली थी ड्राइवर के बेटे की किस्मत, बना TV का बड़ा नाम, अब कहां है ये चैंपियन?

डांस शो से चमकी फैसल की किस्मत

फैसल खान ने 2012 में DID लिटिल मास्टर्स सीजन 2 की ट्रॉफी जीतकर सबको सरप्राइज कर दिया था.


DID के बाद उन्हें टीवी शोज में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप', 'चंद्रगुप्त मौर्या' और 'धर्म योद्धा गरुड़' जैसे शो में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया. 


2015 में फैसल खान ने 'झलक दिखला जा रिलोडिड' की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.


2016 में उन्हें मराठी फिल्म 'प्रेम कहानी' में भी देखा गया था. 


कम उम्र में फैसल खान ने वो सब कुछ हासिल कर लिया, जो कम ही लोगों को नसीब होता है.


एक्टर के पिता नजीर खान ऑटो चला कर जिंदगी गुजारते थे, लेकिन बेटे की मेहनत से आज वो एक बेहतरीन लाइफ जी रहे हैं. 


फिलहाल फैसल कोई टीवी शो या डांस रियलिटी शो नहीं कर रहे हैं. जल्द ही उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है.


 24 साल के फैसल अब काफी बदल चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर अकसर ही शॉर्ट वीडियो पोस्ट करके फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं.