कहां गायब है 'दिल मिल गए' की ये एक्ट्रेस? 40 में बदला लुक, रिश्तेदारों पर लगाया था हत्या का आरोप

22 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

साल 2007 में आए टीवी के पॉपुलर शो 'दिल मिल गए' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो के लीड स्टार्स को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. 

कहां गायब है ये एक्ट्रेस?

हॉस्पिटल पर बेस्ड इस शो में एक्ट्रेस शिल्पा आनंद उर्फ ओहाना शिवानंद ने डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार प्ले किया था. उन्हें इस शो से बेशुमार प्यार मिला. 

लेकिन साल 2008 में एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए शो को अलविदा कह दिया था.

शो से निकलने के बाद ओहाना ने दो फिल्में कीं, लेकिन अफसोस उनकी दोनों ही फिल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं.

इसके बाद साल 2010 में उन्होंने टीवी पर वापसी की. शॉर्ट फिल्में की, लेकिन उनके करियर को कुछ फायदा नहीं मिला.  

लेकिन लोग सबसे ज्यादा शॉक्ड तब हुए जब साल 2019 में उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर उन्हें और उनकी मां को मारने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया था.

बता दें कि ओहाना ने आमिर खान संग कोका कोला का ऐड किया था. वो अमिताभ बच्चन संग नेरोलैक पेंट के ऐड में भी दिखी थीं, लेकिन बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर करने के बाद भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली. 

एक्ट्रेस की बात करें तो 40 की उम्र में उनका लुक बदल चुका है. वो लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2016 में फिल्म ये है लॉलीपॉप में देखा गया था.