कहां है वो एक्ट्रेस, जिसके साथ 30 साल पहले शाहरुख खान ने दिए थे इंटीमेट सीन

फोटोज- इंस्टाग्राम

5 सितंबर 2023

शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने वाली है. फिल्म में उन्होंने नयनतारा संग रोमांस किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

कहां है SRK की माया मेमसाब?

लेकिन 30 साल पहले भी शाहरुख एक इंटीमेट सीन दे चुके हैं, जिसकी चर्चा आजतक होती है. फिल्म 'माया मेमसाब' में एक्ट्रेस दीपा साही संग एक्टर ने स्टीमी सीन्स दिए थे. 

इन सीन्स पर जमकर विवाद हुआ था. फिल्म के साथ-साथ शाहरुख और दीपा को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

दीपा काफी सालों से बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. लेकिन 60 की उम्र में भी वो बेहद एक्टिव हैं. वो पति केतन मेहता के साथ मिलकर फिल्में प्रोड्यूस करती हैं. 

दीपा ने 18 साल बाद नवाजुद्दीन की फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन से पर्दे पर वापसी की थी. उन्होंने रूल्स, मंगल पांडे जैसे कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. 

दीपा ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के साथ काम करने को लेकर सालों बाद चुप्पी तोड़ी थी. वो बोलीं- उनमें सिनेमेटिक सेंस गजब का था, ऐसी चीजें कोई नहीं सीख सकता. 

ये उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा थी. वह एक जेंटलमैन हैं और सेट पर सभी का ख्याल रखते थे, उनकी ये आदत बहुत खूब है. शाहरुख 'दिल से बच्चे' जैसे थे जो हमेशा कोई न कोई गेम खेलते रहते थे.

1990 के दशक की शुरुआत में उन्हें कंप्यूटर गेम का शौक था. फिर अपने और शाहरुख के लव मेकिंग सीन्स को याद कर वो हंस पड़ीं.

दीपा बोलीं- उन सीन्स को अच्छे तरीके से शूट किया गया था, यही वजह है कि सीबीएफसी ने भी इसे पास कर दिया था. 

बता दें, जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर है. वहीं दीपिका पादुकोण गेस्ट अपीयरेंस में हैं.