08 Apr, 2023
Source - Instagram 

याद है प्र‍ियंका के साथ दिखी ये एक्ट्रेस? तीन बच्चों की मां, जानें कहां है गायब

कहां हैं सेलिना ?

हिंदी सिनेमा में आए दिन कई लोग एक्टर-एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आते हैं. कुछ कामयाब हो जाते हैं. वहीं कुछ चकाचौंध की दुनिया से दूरी बना लेते हैं. इन्हीं चंद सितारों में एक सेलिना जेटली भी हैं.


सेलिना ने 2003 में जानशीन फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 2001 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.


फरदीन खान के साथ जैसे ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री ली, लोग उनकी खूबसूरती से दंग रह गए. सेलिना ने अपनी ब्लू आंखों से लोगों के दिलों पर जादू चला दिया.


सेलिना की खूबसूरती और फैंस में उनकी दीवानगी देखकर लगता था वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी. पर ऐसा ना हो सका.


वो सिलसिले, नो एन्ट्री, सूर्यम, ज़िन्दा, शाकालाका बूम बूम और गोलमाल रिटर्न्स जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


प्रियंका चोपड़ा और अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद वो बॉलीवुड में अपना सिक्का नहीं जमा नहीं पाईं.


इसके बाद सेलिना जेटली ने 2011 में ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हग से शादी कर ली. शादी के बाद 2012 में एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.


इसके बाद 2017 में वो फिर जुड़वा बच्चों की मां बनीं. अफसोस एक्ट्रेस के जुड़वा में से एक की मौत हो गई.


सेलिना को अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी लग रही थी. इसलिए उन्होंने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ध्यान हटा दिया. 2011 में वो थैंक्यू फिल्म में नजर आई थीं.


थैंक्यू को दर्शकों का वो रिसपॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर को 9 साल का लंबा ब्रेक दिया. 2020 में उन्होंने जी5 की शॉर्ट फिल्म सीजंस ग्रीटिंग्स से कमबैक किया.


सेलिना 3 बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आज भी उनके चेहरे पर वही नूर और खूबसूरती कायम है, जो कल थी.