'बाल वीर' फेम समीक्षा सूद सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. इंटरनेट पर आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं.
एक्ट्रेस अधिकतर फनी वीडियोज बनाने के लिए जानी जाती हैं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं.
वीडियो में समीक्षा की आंखों में आंसू भरे हुए दिख रहे हैं, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लाइफ का बड़ा सच शेयर किया हुआ है.
वो लिखती हैं, अगर मैं कहूं कि ये सिर्फ एक एक्ट है, तो गलत होगा. चलो अपनी लाइफ के बारे में थोड़ा बताती हूं. मैं कुछ समय से ब्रेकडाउन, एंग्जाइटी अटैक और लगातार तनाव से गुजर रही हूं.
एक्ट्रेस/इन्फ्लुएंसर के रूप में हम सिर्फ अपनी लाइफ की अच्छी चीजें दिखाते हैं. ऐसा बताते हैं कि हम पेरेंट्स, लव-अफेयर या आर्थिक तंगी से परेशान नहीं हैं.
हो सकता है कि मेरी परेशानी इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन मेरे दिमाग में ये चीज बहुत बड़ी बन चुकी है. सोशल मीडिया इससे निपटने में मदद नहीं करता, बल्कि कभी-कभी ये ज्यादा बढ़ जाती है.
समीक्षा ने आगे लिखा कि जिंदगी हमेशा फूलों सी खूबसूरत नहीं होती है. इन्फ्लुएंसर के तौर पर ये बताना मेरा फर्ज था. वो कहती हैं, मुझे लगता है कि जीना इसी का नाम है.
पोस्ट पर फैंस एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. हर कोई उनकी हिम्मत की दाद देता दिख रहा है.
समीक्षा सूद ने 2012 में फियर फाइल्स शो से टीवी पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान बाल वीर शो से मिली. इसके बाद वो डोली अरमानों की और एक आस्था ऐसी भी जैसे सीरियल्स में भी नजर आईं.
टिकटॉक के दौर में उन्होंने शॉर्ट वीडियोज बनाने शुरू किए और इंटरनेट पर पॉपुलर हो गई हैं.
शॉर्ट वीडियोज के साथ-साथ वो रुला के गया इश्क और तू भी रोएगा जैसे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 11 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोअर्स हैं.