शादी को हुए 10 साल, स्क्रीन से दूर 'सास बिना ससुराल' की ये एक्ट्रेस, कहां हैं गायब?

3 May 2024

क्रेडिट- ऐश्वर्या सखुजा

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सास बिना ससुराल' से घर-घर में टोस्टी बनकर पहचान बनाने वालीं ऐश्वर्या सखुजा नाग स्क्रीन से कुछ समय से गायब हैं. 

कहां गायब है एक्ट्रेस?

ऐश्वर्या, आजकल दोस्तों संग कश्मीर वेकेशन पर गई हुई हैं. हालांकि, इनका आखिरी सीरियल 'जुनूनियत' रहा है, जिसमें इन्होंने डॉक्टर परी अहूजा का रोल अदा किया था.

हालांकि, ऐश्वर्या के इस रोल को ज्यादा हाइप नहीं मिला. पर फैन्स चाहते हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करें. वो उन्हें कुछ पुराने तरह के किरदारों में देखना चाहते हैं. 

बता दें कि ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत 'भूल भुलैया' से की थी. फिल्म में ये एक डांसर के रोल में नजर आई थीं. फिर साल 2008 में इन्होंने 'हेलो कौन- पहचान कौन' शो को होस्ट किया.

बीच-बीच में ये स्क्रीन से गायब रहीं, लेकिन दर्शकों के बीच अपने 'सास बिना ससुराल' के टोस्टी के रोल से मशहूर हुईं. आज भी फैन्स इन्हें इस किरदार में याद करते हैं. 

बता दें कि ऐश्वर्या ने बॉयफ्रेंड रोहित नाग से साल 2014 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं, लेकिन बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं.

ऐश्वर्या आज भी उतनी ही फिट और एक्टिव लगती हैं, जितना वो पहले हुआ करती थीं. अभी भी ऐश्वर्या का बेबी प्लान करने का कोई इरादा नहीं है.