7 April 2024
Credit: Sneha Ullal
हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने लुक्स और एक्टिंग की वजह से खूब चर्चा बटोरी, लेकिन फिर वो अचानक गायब हो गईं.
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल भी इंडस्ट्री की उन्ही हसीनाओं में से एक हैं. स्नेहा ने सलमान खान की फिल्म 'लकी-नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
उस समय ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने के चलते उन्हें फैंस का खूब अटेंशन मिला था. उनके लुक्स की हर तरफ चर्चा होने लगी थी. लेकिन फिल्मों में वो कुछ कमाल नहीं कर पाईं.
उन्होंने ‘आर्यन’, ‘जाने भी दो यारों’ और ‘क्लिक’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन उनकी एक्टिंग से ज्यादा चर्चा हमेशा उनके लुक्स की हुई. फैंस ने उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल का टैग दे डाला.
ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के बावजूद भी फिल्मों में स्नेहा का करियर फ्लॉप रहा. उन्होंने साउथ मूवीज में भी लक आजमाया, लेकिन वहां भी कामयाबी हाथ नहीं लगी.
लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद स्नेहा ने साल 2015 में फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी. फिर उन्होंने 2022 में फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' से वापसी की. लेकिन ये फिल्म भी पिट गई. फिर वो शोबिज से गायब हो गईं.
लेकिन अब स्नेहा उल्लाल ने एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. वो फिल्म 3rd October में नजर आ रही हैं, जो 5 अप्रैल को रिलीज हुई है.
अब स्नेहा की इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.