फराह खान ने कुक दिलीप को बनाया स्टार, अजय देवगन से है खास कनेक्शन, सुनकर चौंकी मृणाल

2 Aug 2025

Photo: YT/Farah Khan

फराह खान फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं. वो अपने अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग व्लॉग शेयर करती हैं और सेलिब्रिटी के घर जाती रहती हैं.

अजय का फैन फराह का कुक

Photo: YT/Farah Khan

वहीं इस बीच 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन के लिए एक्टर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर, फराह खान के घर पहुंचे.

Photo: YT/JioStudios

इस दौरान बातों-बातों में फराह खान के कुक दिलीप का अजय देवगन और उनके परिवार के साथ पुराना कनेक्शन सामने निकलकर आ गया.

Photo: YT/Farah Khan

फराह ने बताया कि वह दिलीप से पहली बार अजय देवगन के घर के बाहर मिली थीं. फराह खान ने बताया कि अजय के घर दिलीप का भाई भोला बतौर शेफ काम कर रहा था.

Photo: YT/Farah Khan

इस दौरान कुक दिलीप ने एक्टर अजय देवगन से कहा, 'आपकी मम्मी ने मुझे 'सन ऑफ सरदार' की टिकट दी थी. क्योंकि मेरी आपकी मां के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी.'

Photo: YT/Farah Khan

अब दिलीप को अपने आइडल से यूं मिलता देख फैंस भी खुश हो गए. फैंस ने दिलीप को उनके फेवरेट स्टार से मिलवाने के लिए फराह का शुक्रिया अदा किया.

Photo: YT/Farah Khan

दिलीप की बात करें तो वह बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी-बच्चे हैं जो गांव में ही रहते हैं.

Photo: YT/Farah Khan