21 July, 2022 (Photos: Social Media)

अब कहां है CID की स्टारकास्ट?

CID के सितारों को आज भी फैंस याद करते हैं. जानें वे आज कहां हैं.

(Photos: Social Media)


आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) को आखिरी बार फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया. 

(Photos: Social Media)


आदित्य फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आएंगे. आदित्य सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं.

(Photos: Social Media)


शिवाजी सतम (ACP प्रद्युमन) हिंदी और मराठी फिल्मों में नजर आते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म दे धक्का 2 है.

(Photos: Social Media)

दयानंद शेट्टी (दया) CID के बाद कई शोज और फिल्मों में दिखे. आखिरी बार उन्होंने सावधान इंडिया होस्ट किया था. 

(Photos: Social Media)

नरेंद्र गुप्ता (डॉक्टर सालुंके) को पिछली बार मूवी फॉरेंसिक में देखा गया. वे फिल्मों, शोज में एक्टिव हैं.

(Photos: Social Media)


श्रद्धा (डॉ. तारिका) अभी शोज में एक्टिव नहीं है. वे लाइफ एंजॉय रहीं. श्रद्धा  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

(Photos: Social Media)

दिनेश Phadnis (इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स) शोज में एक्टिव नहीं हैं. वे फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More