लड़ाई के बाद डायमंड की डिमांड करती थीं धनश्री? जब चहल ने कही थी ये बात, Video वायरल

5 Aug 2025

Photo: Instagram/@SETIndia

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स धनश्री का भले ही तलाक हो गया है, लेकिन दोनों के चर्चे अभी तक खत्म नहीं हुए. अक्सर वो सुर्खियों में रहते हैं. 

धनश्री चहल का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@dhanashree9

धनश्री और चहल से अभी भी उनकी शादी और तलाक को लेकर सवाल किए जाते हैं. बीते कुछ वक्त में चहल ने आरजे महवश को डेट करने को लेकर बात भी की है.

Photo: Instagram/@rj.mahvash

शो के एक एपिसोड में युजवेंद्र चहल, तब अपनी पत्नी रही धनश्री को सपोर्ट करने आए थे. धनश्री की परफॉरमेंस के बाद होस्ट और जजों ने उन्हें एक गेम खेलने को कहा था.

Photo: Instagram/@SETIndia

धनश्री के हाथ में कार्ड्स दिए गए थे. इन्हें देखकर चहल को उन्हें समझाना था कि उनपर क्या लिखा है. धनश्री के पहले कार्ड पर 'डायमंड' लिखा था. चहल को धनश्री समझाने के लिए कहा था- 'जो हमेशा आप डिमांड करते हो.'

Photo: Instagram/@SETIndia

धनश्री ने पूछा था- 'क्या?' चहल बोले, 'जब भी लड़ाई होती है आप उसके बाद कुछ न कुछ डिमांड करते हो.' धनश्री बोलीं कि वो माफी मांगने को कहती हैं. अंत में 'डायमंड' शब्द को गेस नहीं कर पाईं.

Photo: Instagram/@SETIndia

बोर्ड पर 'डायमंड' लिखा देख और चहल की बात सुनने के बाद धनश्री हैरान रह गई थीं. उन्होंने चहल से पूछा कि कब उनसे डायमंड की डिमांड की गई. ऐसे में चहल ने साफ किया कि धनश्री ने कभी डायमंड की मांग नहीं की है.

Photo: Instagram/@SETIndia

युजवेंद्र चहल और धनश्री, तलाक के बाद अपनी जिंदगी में खुश हैं. चहल को आरजे महवश में प्यार मिल गया है. तो वहीं धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. 

Photo: Instagram/@dhanashree9